India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Ajmer Crime: अजमेर में एक युवती के किडनैप की कोशिश का मामला सामने आया है, जिसमें बदमाशों ने गाड़ी पर पत्थर फेंके और उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के आनासागर चौपाटी के पास की है, जहां 31 वर्षीय पीड़िता अपनी कार में सफर कर रही थी। आरोपियों ने गाड़ी का पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन पीड़िता ने साहसिक प्रयास करते हुए वहां से अपनी कार लेकर भाग निकली।

पथराव और जानलेवा हमला

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी कार पर पत्थर फेंके, जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद बदमाशों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। वह किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने घर पहुंची, लेकिन आरोपियों ने वहां भी उसका पीछा किया। घर के बाहर खड़ी पीड़िता की मां ने जब शोर मचाया और बचाव किया, तो आरोपी वहां से भाग खड़े हुए।

मकर संक्रांति के दिन इन 2 चीजों से कर लिया जो ये उपाय, सूर्य-शनि के संगम से चमक जाएगी किस्मत, झट से दूर हो जाएंगी सारी परेशानी!

पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्दी ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस पर आरोपियों को पकड़ने का दबाव बढ़ गया है।

राजस्थान के हिंडौन सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, 9 लोग हुए घायल