India News (इंडिया न्यूज)Rajsthan News: राजस्थान के कोटा शहर के भीमगंजमंडी इलाके में एक युवक निर्माणाधीन मकान में फंदे से लटका मिला। पता चलने पर परिजनों ने उसे नीचे उतारा और एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना देर रात करीब 8 बजे की है। युवक जितेंद्र उर्फ सेनकी 29 नंदाजी बाडिया खेरली फाटक इलाके में रहता था। परिजनों ने एक युवती के परिजनों पर उसके साथ मारपीट और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। भीमगंजमंडी थाने के हेड कांस्टेबल जनक राम ने बताया कि युवक जितेंद्र निर्माणाधीन मकान में फंदे से लटका मिला। शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों ने शिकायत दी है कि जितेंद्र का किसी युवती से प्रेम प्रसंग था। अभी मारपीट और ब्लैकमेलिंग की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। चाचा जयप्रकाश ने बताया कि जितेंद्र एसएससी की तैयारी करने के साथ-साथ प्राइवेट जॉब भी करता था। उसका 5 साल से एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
युवती एक साल से जितेंद्र से पैसे मांग रही थी। बुधवार को युवती के भाई ने जितेंद्र को अपनी दुकान पर बुलाया था। जितेंद्र दोपहर करीब 1 बजे युवती के भाई की दुकान पर गया था। वहां पहुंचते ही युवती के भाई ने जितेंद्र को दुकान के अंदर बुला लिया। फिर शटर बंद कर मारपीट की और पैसे की मांग की। सूचना मिलने पर मैं मौके पर गया था। मैंने अंदर जाकर जितेंद्र को छुड़वाया। जिसके बाद हम दोनों बाहर आ गए। शाम 4:5 बजे जितेंद्र मेरे पास था। बाद में जितेंद्र अपने निर्माणाधीन मकान पर चला गया। रात 8 बजे जब मैं घर गया तो जितेंद्र नल की पाइप से लटका हुआ था। युवती के भाई ने 4-5 दिन पहले जितेंद्र का मोबाइल छीन लिया था।
फरवरी से लापता सिपाही का नाले में मिला शव..मचा हड़कंप, 2 गिरफ्तार