India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Anganwadis News: राजस्थान के नागौर जिले के मेड़तासिटी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का दौर जारी है। कई जगहों पर तापमान शून्य से नीचे गिरने की खबरें आई हैं।
3 से 6 वर्ष के मासूम बच्चे जाने को मजबूर
इस भीषण सर्दी को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर रखा है। सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों को राहत देते हुए अवकाश सुनिश्चित किया गया है। लेकिन प्रशासन की नजर से आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 3 से 6 वर्ष के मासूम बच्चे अछूते रह गए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अब तक शीतकालीन छुट्टियों की कोई घोषणा नहीं हुई है। परिणामस्वरूप, ये नन्हे बच्चे सर्द हवाओं के बीच प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आंगनबाड़ी जाने को मजबूर हैं।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर छुट्टियों की अनदेखी
हर साल सर्दियों में महिला एवं बाल विकास विभाग जयपुर द्वारा जिला कलेक्टर को छुट्टियों की घोषणा का अधिकार दिया जाता है। परंतु, आदेश जारी होने में अक्सर इतनी देर हो जाती है कि तब तक सर्दी का असर घटने लगता है। इस बार भी स्थिति वैसी ही है। भीषण सर्दी के इस मौसम में आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टियों की अनदेखी प्रशासन की संवेदनहीनता को उजागर करती है। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए तुरंत निर्णय लेने की आवश्यकता है ताकि इन मासूमों को सर्दी से राहत मिल सके।
अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग का खौफनाक अंजाम, महिला ने किया कुछ ऐसा जान रह जाएंगे हैरान