India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan AQI Report: कड़ाके की ठंड के बीच पिछले कुछ दिनों से राजस्थान की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक कल के मुकाबले आज ज्यादातर शहरों का AQI बढ़ा है, ज्यादातर शहरों में हवा की स्थिति ठीक नहीं है। मौसम विभाग ने आज राजस्थान की हवा को अनहेल्दी (बेहद खराब हवा) की श्रेणी में रखा है। आपको बता दें कि हवा की यह स्थिति अच्छी नहीं मानी जाती है। हवा की स्थिति ठीक नहीं है आपको बता दें कि आज राजस्थान का AQI 152 दर्ज किया गया है। वहीं, कल राज्य का AQI 138 था।

बीकानेर में सबसे ज्यादा AQI खराब

रिपोर्ट के मुताबिक, कल के मुकाबले आज राज्य के कुछ शहरों में प्रदूषण के स्तर में भारी बढ़ोतरी हुई है। सभी शहरों का AQI 150 से अधिक दर्ज किया गया है। ग्राफ में सबसे ज्यादा AQI बीकानेर में 198 दर्ज किया गया है जो कि खराब स्थिति में है, वहीं जयपुर की बात करें तो यहां की हवा कल के स्थान पर स्थिर है, यहां कल 154 AQI था और आज 154 दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि हवा की यह अच्छी स्थिति नहीं है।

महाकुंभ में नकली बाबा की सामने आई असलियत, शिव जी की पत्नी को लेकर कह दी ऐसी बात, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश!

इन शहरों की हवा सबसे खराब

विभाग की AQI रिपोर्ट के अनुसार, आज राजस्थान के अधिकांश शहरों का AQI 150 से ऊपर पाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बीकानेर में AQI का स्तर 198, गंगानगर में 188, भरतपुर में 177, अजमेर में 154, भिवाड़ी में 167, चूरू में 156, जयपुर में 154, जोधपुर में 164, पाली में 158, फलौदी में 151, पुष्कर में 155 और उदयपुर में 164 दर्ज किया गया है, इन सभी शहरों की हवा खराब स्थिति में है। इसके अलावा कोटा में सबसे कम AQI 100 दर्ज किया गया है।

दिल्ली में शराब घोटाले में फंसे केजरीवाल और सिसोदिया! ED को जांच की मंजूरी

जानिए क्यों खतरनाक है हाई AQI

मौसम विभाग के अनुसार, हाई AQI से बीमार लोगों को परेशानी होती है। इसके अलावा ज्यादा संवेदनशील लोगों को ज्यादा परेशानी हो सकती है। AQI जितना ज्यादा होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही ज्यादा होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता भी उतनी ही ज्यादा होगी। आपको बता दें कि 100 या इससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 250 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है।