India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Assembly : राजस्थान विधानसभा में भारी हंगामा हो रहा है और सदन का संचालन नहीं हो रहा है।  हंगामे की वजह से सदन नहीं चलने पर पक्ष और विपक्ष दोनों की आलोचना हो रही है। आपको बता दें कि इस बीच सदन सुचारू रूप से चल सके इसके लिए राजस्थान विधानसभा के स्पीकर वासुदेव देवनानी नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत अब लोकसभा की तर्ज पर यदि कोई भी सदस्य आसन की ओर बढ़ने की कोशिश करेगा, या सदन की अवहेलना करेगा तो उसका निलंबन स्वतः ही हो जाएगा।  इसके लिए कोई प्रस्ताव लाने की जरूरत नहीं होगी।

नई व्यवस्था लागू कर दी

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा में पिछले बजट सत्र में भारी हंगामा देखने को मिल रहा है। 4  दिन पहले कांग्रेस के विधायकों ने इंदिरा गांधी के ख़िलाफ़ की गई टिप्पणी के विरोध में विपक्षी विधायक वेल में आकर नारेबाजी कर रहे थे और स्पीकर के आसन की ओर बढ़ने का प्रयास किया था। विधानसभा में बढ़ते गतिरोध के चलते 6  विधायकों को पहले ही निलंबित कर दिया गया था।  इसके लिए प्रस्ताव लाया गया। हालांकि इस पर विपक्ष का कहना था कि उन्हें कोई वॉर्निंग दिये बिना ही निलंबन प्रस्ताव लाया गया। विधायकों का निलंबन अब वापस ले लिया गया है लेकिन इस घटना को देखते हुए स्पीकर ने सख्त रुख अपनाया और नई व्यवस्था लागू कर दी।