India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Budget Session: नराजस्था विधानसभा का बजट सत्र आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होगा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा टेलीफोन टैपिंग के मुद्दे पर होने वाली है। राज्य के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी जासूसी और फोन टैपिंग का आरोप लगाया था, जिसके बाद विपक्ष ने सरकार से इस पर जवाब देने की मांग की है। इसको लेकर सदन में गरमागरम बहस और हंगामे की संभावना है।

कैसे गरमाया फोन टैपिंग का मुद्दा?

कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर उनके टेलीफोन कॉल्स को टैप करने का गंभीर आरोप लगाया था। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर निशाना साधा और सदन में जवाब मांगा। बीते दिनों विधानसभा में भी इस मामले पर तीखी बहस देखने को मिली थी, जब विपक्ष ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की थी। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने आदेश दिया था कि इस मुद्दे पर चर्चा होगी, जिसमें पहले विपक्ष अपनी बात रखेगा और फिर सरकार जवाब देगी।

MP Police: On-Duty कर डाली ऐसी गलती कि वर्दी पर उठने लगे सवाल…कैसे हुई पोल से टक्कर?

प्रश्नकाल और अन्य कार्यवाही

विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसमें 52 सवाल सूचीबद्ध किए गए हैं। इनमें से 23 तारांकित और 32 अतारांकित प्रश्न हैं। इन प्रश्नों के तहत मुख्यमंत्री से जुड़े वित्त, चिकित्सा, संसदीय कार्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, पशुपालन और वन विभाग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। सदन की कार्यवाही के दौरान पूर्व विधायकों कमला भील और गंगाजल मील को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इसके बाद मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग कार्य सलाहकार समिति की रिपोर्ट पेश करेंगे।

वित्त विभाग की अधिसूचनाएं और वार्षिक प्रतिवेदन

वित्त मंत्री डॉ. मंजू बाघमार सदन में वित्त विभाग की 11 अधिसूचनाएं पेश करेंगी। इसके अलावा, राज्य महिला आयोग, लोकायुक्त, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम, राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम, जयपुर डिस्कॉम और ऊर्जा विकास निगम के वार्षिक प्रतिवेदन भी पेश किए जाएंगे।

क्या होगा आगे?

फोन टैपिंग के मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर दबाव बना रहा है। अगर सरकार इस पर स्पष्ट जवाब नहीं देती, तो सदन में हंगामा होना तय है। विधानसभा का यह सत्र कई अहम राजनीतिक घटनाओं का गवाह बन सकता है।

MP Weather: सर्दी-गर्मी का उतार-चढ़ाव बरकरार, अब मौसम विभाग ने हल्की बारिश के बताए आसार