India News RJ (इंडिया न्यूज़), Rajasthan By-Election:  राजस्थान के उपचुनावों में कांग्रेस ने अपनी रणनीति के तहत उम्मीदवारों का चयन किया है, जिसमें परिवारवाद की छाप के साथ-साथ जातीय समीकरणों और महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखा गया है। कांग्रेस ने सात सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं, जिनमें से दो नेता पुत्र और दो महिलाएं शामिल हैं।

जानिए किसे कहां से मिला टिकट

कांग्रेस ने रामगढ़ सीट से आर्यन खान (दिवंगत विधायक जुबेर खान के बेटे) और झुंझुनू सीट से अमित ओला (सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे) को टिकट दिया है। वहीं, सलूम्बर सीट पर कांग्रेस ने रेशम मीणा को उम्मीदवार बनाया है, जो भाजपा की शांति मीणा से मुकाबला करेंगी। दौसा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा के खिलाफ कांग्रेस ने डीसी बैरवा को उतारा है, जिससे SC और ST वर्गों के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

इसके अलावा, कांग्रेस ने भाजपा नेता सवाई सिंह चौधरी की पत्नी रतन चौधरी को खींवसर से उम्मीदवार बनाया है, जिससे यह सीट भी काफी चर्चा में है। चौरासी सीट पर कांग्रेस ने युवा नेता महेश रोत को टिकट दिया है, जो NSUI और यूथ कांग्रेस से जुड़े रहे हैं।

Himachal Weather: ऊंचाई वाले इलाकों में तेजी से गिर रहा तापमान; जानें पूरे प्रदेश के मौसम का हाल

कुल मिलाकर, कांग्रेस ने उपचुनाव में जातीय समीकरणों, परिवारवाद और महिलाओं को मौका देकर एक संतुलित दांव खेलने की कोशिश की है, जबकि भाजपा के नेताओं के करीबी और बागी नेताओं को भी टिकट देकर अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास किया है।

Netanyahu की राह पर चले एर्दोगन, इस मुस्लिम देश में जाकर आसमान से बरसाई मौत! बदला देख हिले दुनिया के ताकतवर देश