India News (इंडिया न्यूज),New Year 2025: राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा मंगलवार (31 दिसंबर) को भरतपुर के ग्राम पूंछरी स्थित श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की। CM ने पूंछरी पहुंच कर बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और आमजन से उनका हाल-चाल पूछा। इसके साथ ही उन्होंने लोगों की खुशहाली की कामना की।
अधिकारियों ने उनका स्वागत किया
आपको बता दें कि CM भजनलाल शर्मा ने नए साल की पूर्व संध्या पर लोगों से स्नेहपूर्ण भेंट करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। CM डीग जिले के पूंछरी का लौठा स्थित हेलीपैड पर पहुंचे। यहां पहुंचते ही गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, भरतपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश, जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल, जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा सहित कई अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
नए साल का स्वागत भी करेंगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भजनलाल शर्मा ने पूंछरी का लौठा धाम पहुंचकर श्रीनाथजी के दर्शन किए। मंगलवार की रात CM पूंछरी का लौठा में ही रात्रि विश्राम करेंगे और आने वाले नए साल 2025 के अवसर पर CM पूंछरी का लौठा धाम में गिरिराज जी की विशेष पूजा-अर्चना कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके साथ ही स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर आम लोगों के साथ नए साल का स्वागत भी करेंगे।
DSP बने भगवान पेश की मानवता की मिसाल,सड़क हादसे में घायल बच्चे को बचाया