दुल्हन ने शादी से पहले ही अपने होने वाले पति से करावा ये काम, परिवार वालों की कटवा दी…
Rajasthan Crime
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र के मोकलासनी गांव में एक बड़ी वारदात सामने आई है। इस घटना के बारे में जानकर न सिर्फ ग्रामीण बल्कि आसपास के लोग भी हैरान रह गए। जी हां, पुलिस ने हाल ही में हुई एक बड़ी चोरी का पर्दाफाश किया है, जिसमें घर की बेटी हेमा की अहम भूमिका सामने आई है। पुलिस ने सबसे पहले हेमा के मंगेतर जितेंद्र और उसके साथी अभिषेक को गिरफ्तार किया। फिर पूछताछ के बाद पुलिस ने हेमा को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए का सोना और 1.68 लाख रुपए की नकदी बरामद की है।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि 21 नवम्बर को प्रधान राम खींचड़ ने लूणी थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रधान राम अपने परिवार के साथ पूना में रहता था, जबकि उसके माता-पिता और बहन मोकलासनी गांव में रहते थे। प्रधानराम ने बताया कि उसके घर में एक भारी तिजोरी रखी थी, जिसमें उसके और परिवार के आभूषण और नगदी रखे हुए थे। तिजोरी की चाबी उसकी मां के पास थी। 16 नवम्बर को प्रधान की बहन ने फोन कर बताया कि घर में चोरी हो गई है।
मीडिया रिपोर्टर्स के मुताबिक पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और जितेंद्र और अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि उसकी सगाई प्रधान राम की बहन हेमा से हो चुकी थी। जितेंद्र और अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा चुराए गए सोने में हेमा भी शामिल थी। पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की और कई आरोपियों का सोना बरामद किया। जितेंद्र और अभिषेक ने चोरी किए गए सोने को गोल्ड लोन के लिए अलग-अलग निजी बैंकों में गिरवी रखा था। पुलिस ने 40 लाख रुपये का सोना बरामद किया है, जबकि 30 तोला सोना अभी बरामद किया जाना बाकी है।