India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटा मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। राजस्थान के कोटा जिले में आधा दर्जन लोगों ने तार चोरी के आरोप में 8 साल के मासूम को नंग कर बुरी तरह पीटा। लोगों ने 8 साल के मासूम को श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास निर्वस्त्र कर डांस कराया और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस की कार्रवाई के बाद 8 आरोपियों को दबोचा गया है।
पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने दी जानकारी
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी ने बताया कि पुलिस सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इस गंभीर अपराध का मामला पोक्सो और जेजे एक्ट, एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया है. उसे 3 घंटे तक प्रताड़ित किया गया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने 8 साल के मासूम को 10 और 11 सितंबर की रात तार चोरी का आरोप लगाते हुए पकड़ा था। पहले आरोपियों ने मासूम के कपड़े उतारे और फिर चारों तरफ कुर्सियां रखकर आरोपियों ने बच्चे से फिल्मी गाने बजाकर डांस करवाया। ये मामला यहीं खत्म नहीं होता, उससे ये भी कहलवाया गया कि ‘मैं चोर हूं’ और बड़ा होने पर और भी बड़ा चोर बनूंगा।
यह घटना कोटा शहर के श्रीनाथपुरम स्टेडियम के पास स्थित जीएडी सर्किल की है, जहां गणेश मेला चल रहा है। यहां गणेश पंडाल बनाया गया है। आरोपियों ने रात 1 बजे से सुबह 4 बजे तक बच्चों के साथ बेरहमी से दुष्कर्म किया। उन्होंने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बच्चे की मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट
वीडियो सामने आने के बाद कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने पूरे मामले का संज्ञान लिया। मामले की जांच आरके पुरम थाने को दी गई और कुछ ही घंटों में सभी आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। बच्चे की मां ने घटना के संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी और अब उस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई चल रही है।
MP Sagar Suicide Case: कुएं में मिले एक परिवार के 4 सदस्य, मौत से सहमा गांव