India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime News: राजस्थान में एक बार फिर से चोरी घटना तेजी के साथ बढ़ती जा रही है. राजस्थान के अलवर इलाके में लगातार चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. अलवर पुलिस ने बाइक चोर के गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 12 बाइक को बरामद किया है.

दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

बता दें कि अलवर इलाके में लगातार बाइक चोरी की घटना तेज हो रही है थी और इसी के चलते पुलिस एक्शन मोड़ पर आई और गिरोह का पता लगाया. इस मामले में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी के साथ पुलिस ने चोरों के पास 12 चोरी की बाइक समेत मास्टर चाबियों को बरामद किया है.
Sachidanand Rai: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को बताया देश की जरूरत, बीजेपी नेता सच्चिदानंद राय का बड़ा बयान

मास्टर चाबी से खोलकर चोरी करते थे बाइक

इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर 10 दिसंबर को एक शख्स ने पुलिस स्टेशन में मामला रिपोर्ट दर्ज लिखवाई थी. उसने पुलिस को बताया कि अस्पतला के बाहर खड़ी उसकी बाइक को मास्टर चाबी से खोलकर चोर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. जैसे ही उसने उन्हें देखा तो चोर फरार हो गए.
Noida Authority: नोएडा अथॉरिटी के CEO ने कर्मचारियों को दी सजा, खड़े होकर काम करने का दिया आदेश

चोरों के पास से 12 बाइके जप्त

मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आई और एएसपी (ASP) के निर्देश के बाद एक टीम का गठन किया गया. इस जांच में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के बाद उनके पास से 12 बाइक जप्त किया गया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने मास्टर चाबी की मदद से इस सारी घटना को अंजाम दिया. आपको बता दें कि पुलिस गिरोह का खुलासा करने के बाद भी मामले की जांच में लगी हुई है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी और कितना घटनाओं में शामिल थे.