India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Crime News: राजस्थान के कोटा शहर की अनंतपुरा थाना पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में असम निवासी युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दो बदमाशों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही दबोच लिया।

ट्रांसपोर्ट नगर में दो लोगों के बीच हुआ झगड़ा

शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस को जानकारी मिली थी कि ट्रांसपोर्ट नगर में दो लोगों के बीच झगड़ा हो गया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक घायल है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। मृतक युवक की पहचान असम निवासी परणजीत सिंह के रूप में हुई। जिसके शव को पुलिस ने मोर्चेरी में रखवाया। वहीं घायल युवक विश्वजीत भी असम का निवासी है।

भोपाल का भव्य दिखने वाला सौरभ शर्मा का अनलकी बंगला… जिसने भी खरीदा वो हुआ बर्बाद, अतीत की घटनाओं ने बनाया इसे रहस्यमयी जगह

क्या है पूरा मामला ?

विश्वजीत के पास सिद्धार्थ नाम का युवक का खड़ा था जिससे पुछताछ की गई तो सामने आया कि सिद्धार्थ, परणजीत सिंह, विश्वजीत और उसका भाई इन्द्रजीत ट्रांसपोर्ट नगर में एक साथ मकान में रह रहे हैं। वहीं पर परणजीत और विश्वजीत के बीच शराब को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसमें पहले परणजीत ने विश्वजीत को मारने के लिए नीचे गिरा दिया। जिसके बाद इन्द्रजीत चाकू लेकर आया और उसने परणजीत को नीचे गिरा दिया। इस बीच विश्वजीत ने परणजीत को पकड़ लिया और इन्द्रजजीत ने परणजीत की पीठ पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं दोनो तरफ से हुए हमले में परणजीत और विश्वजीत घायल हो गए थे। जिसमें से परणजीत की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने हत्या में प्रकरण दर्ज कर लिया था। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि अन्य आरोपी इन्द्रजीत कोटा से भागने की फिराक में है और झालावाड़ रोड़ बाईपास पर खड़ा है। ऐसे में एक टीम तुरंत वहां पहुंची और इन्द्रजीत को डिटेन कर लिया। पुलिस मामले में असम निवासी विश्वजीत और उसके भाई इन्द्रजीत को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले में जांच की जा रही है।

जबलपुर में युवक की हत्या से हड़कंप, बीजेपी नेता के बेटों पर लगे हत्या के आरोप, परिजनों ने शव रख किया चक्काजाम