India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: फतेहपुर शेखावाटी के वार्ड 38 में मोहम्मदी मस्जिद के पास एक ज्वैलरी की दुकान पर चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने दुकान के शटर तोड़कर सोना-चांदी पर हाथ साफ किया।
700 ग्राम चांदी और 3 ग्राम सोना लेकर फरार
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक युवक चोरी करते हुए साफ नजर आ रहा है। घटना मोहम्मदी मस्जिद के पास स्थित मेनुदीन पुत्र झूरदीन लोहार की ज्वैलरी दुकान में हुई। चोर दुकान से करीब 700 ग्राम चांदी और 3 ग्राम सोने के आभूषण लेकर फरार हो गए। चोरी के बाद दुकान मालिक ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
जुटी जांच में पुलिस
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है, जिसमें एक संदिग्ध युवक दिखाई दे रहा है। पुलिस संदिग्ध की पहचान करने और उसे पकड़ने की कोशिश में जुटी है। दुकान मालिक मेनुदीन ने बताया कि वह सुबह जब दुकान पहुंचे तो शटर टूटा हुआ मिला। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सोने और चांदी के गहने गायब थे। चोरी की इस वारदात से इलाके के व्यापारियों में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
MP में बिगड़ी हवा की गुणवत्ता, नए साल में फिर से बढ़ी प्रदूषण की समस्या
चोरी की घटनाओं से बढ़ी चिंता
फतेहपुर में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने की मांग की है। इस वारदात ने स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति चिंतित कर दिया है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।
प्यार के चंगुल में फंसी युवती दर-दर की खा रही ठोकर, प्रेम की अजीबो-गरीब कहानी जान रो पड़ोगे