India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: राजस्थान के देवली के दशहरा मैदान के पास स्थित गांधी कॉलोनी में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। यहां एक स्कूल प्रिंसिपल अशोक चौधरी की 21 लाख रुपए की टाटा हैरियर कार चोरी हो गई। कार मालिक ने इस वारदात की सूचना देवली पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
धनतेरस पर खरीदी थी नई कार
पीड़ित अशोक चौधरी ने बताया कि उन्होंने इस वर्ष धनतेरस पर नई टाटा हैरियर कार खरीदी थी, जिसकी कीमत लगभग सवा 21 लाख रुपए थी। उन्होंने कंपनी की पॉलिसी के तहत शुरुआती राशि जमा कर किश्तों में भुगतान की योजना बनाई थी। अशोक चौधरी ने बताया कि उनकी कार दशहरा मैदान की दीवार से सटे उनके मकान के बाहर खड़ी थी। घटना के दौरान चोर ने बड़ी चालाकी से खिड़की का शीशा तोड़ा और कार में प्रवेश किया।
5 हत्याओं के आरोपी मोहम्मद बदर के नाम पर जारी हुआ पोस्टर, पुलिस ने इनाम की घोषणा, तलाश जारी
सेंसर को किया निष्क्रिय, अलार्म नहीं बजा
चोर ने कार के सेंसर को निष्क्रिय कर दिया, जिससे अलार्म नहीं बज सका। पीड़ित का मानना है कि यह वारदात किसी पेशेवर कार चोर ने अंजाम दी है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। चोरी की इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। इससे पहले शहर में बाइक चोरी की घटनाएं ज्यादा होती थीं, लेकिन यह कार चोरी की दूसरी बड़ी घटना है। इस वारदात ने शहरवासियों को सतर्क रहने का संदेश दिया है। पुलिस ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।