India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime News: राजस्थान में लगातार क्राइम की घटना बढ़ती जा रही है. हाल ही में राजस्थान के टोंक जिले के घर में महिला की लाश मिली है. मामला सामने आते हैं इलाके में सनसनी फैल गई. यह घटना टोंक जिले के निवाई थाना क्षेत्र के झिलाय रोड स्थित दीनदयाल कॉलोनी गली नंबर 1 की बताई जा रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खोला तो महिला मृत अवस्था में पाई गई. इसके बाद घटनास्थल पर टोंक से MU/FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया. टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाने शुरू कर दिए. मृतक महिला की पहचान सुशीला निवासी ग्राम सुंथडा थाना बनेठा के रूप में हुई है.
UP News: प्यार के खातिर करवाया जेंडर चैंज, लाखों का आया खर्चा, अब जाकर लिए 7 फेरे
महिला घर में अकेले रहती थी
जानकारी के मुताबिक, आसपास के लोगों ने बताया कि महिला कई सालों से इलाके में अकेले किराए के मकान में रह रही थी. सूचना मिलने के बाद मृतक महिला के पास के रिश्तेदारों ने बताया कि महिला के पति की 10 पहले मृत्यु हो गई है. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.
CM YOGI: कभी काशी, कभी अयोध्या, कभी संभल..CM योगी की बात विपक्ष को हिला डालेगी
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बता दें कि घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही टोंक पुलिस अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक बृजेंद्र सिंह भाटी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आने के बाद कही है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपने के लिया कहा है.