India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan Crime: राजस्थान के भरतपुर जिले में बीच बाजार में उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब 20 बदमाशों ने स्कूल की बस रूकवाकर हंगामा किया। बता दें कि, राजस्थान के भरतपुर जिले में करीब 20 बदमाशों ने मिलकर एक स्कूल बस को रुकवाया। उन्होंने बस चालक और बच्चों के साथ मारपीट की, छात्राओं से छेड़छाड़ की और फिर उनके पैसे छीनकर भाग गए। उच्चैन थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में दो छात्र घायल हो गए। दोनों भाई हैं। बदमाशों के पास बंदूक, लाठी, रॉड, पिस्तौल, मुक्के थे। इस घटना के बाद चालक स्कूल बस को लेकर थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। उसने उसी रास्ते से गुजर रहे गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड़म को भी अपनी आपबीती बताई।
स्कूल बस चालक ने एफआईआर कराई दर्ज
स्कूल बस चालक हरि गोविंद सिंह ने अपनी एफआईआर में लिखवाया है, ‘शुक्रवार को मैं भरतपुर शहर के एक स्कूल के बच्चों को छोड़ने के लिए निकला था। बस में करीब 22 बच्चे बैठे थे। इनमें से एक छात्र लगातार कुछ अज्ञात व्यक्तियों से बात कर लोकेशन दे रहा था। उन्होंने कुछ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ भी की। जब बचाव की कोशिस की तो 10 हजार लेके भाग गया।
CET Exam: अपने ही जिले में दे सकेंगे अब CET का पेपर, इन 2 जिलों के बच्चों को हो सकती है परेशानी
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
जिस वक्त बदमाश स्कूल बस में बदतमीजी कर रहे थे उसी रास्ते से गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम बयाना से भरतपुर के लिए आ रहे थे। तभी पीड़ित चालक और छात्राओं ने उन्हें रोक कर बदमाशों की गुंडागर्दी के बारे में बताया। बाबा सुग्रीव विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संस्था के प्रधानाचार्य रवि शर्मा ने बताया कि जैसे ही हमें स्कूल बस चालक से फोन पर घटना की जानकारी मिली तो हम मौके पर पहुंचे और पीड़ित छात्राओं से बात की। इसके बाद चालक बस को थाने ले गया और एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें 15 से 20 अज्ञात बदमाशों का जिक्र है।
करीब 5 टीमें आरोपियों की तलाश में
वहीं, उच्चैन थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि पीड़ित बस चालक की ओर से मारपीट, छेड़छाड़ और लूट का मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल पुलिस की करीब 5 टीमें आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।