India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Crime News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के खोह नागोरियान थाना क्षेत्र में 13 महीने के बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि बच्चे का रिश्ते में मामा निकला। पारिवारिक विवाद और पैसों की आवश्यकता के चलते आरोपी ने इस अपराध को अंजाम दिया। पुलिस ने 9 घंटे के भीतर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
जानें क्या है पूरा मामला
डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मासूम का अपहरण चेतन शर्मा ने किया, जो वारदात का मास्टरमाइंड था। चेतन अपने दोस्त गौरव चौधरी के साथ बाइक लेकर खोह नागोरियान इलाके में अपनी चचेरी बहन के घर पहुंचा। रात करीब पौने 1 बजे, चेतन ने बाइक को अंधेरे में खड़ा किया और दीवार फांदकर बच्ची के कमरे में घुसकर उसे उठाया। उसने बच्चे के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद किया और उसे लेकर भाग निकला।
उत्तर प्रदेश के इन 42 जिलों में प्राइवेट होगी बिजली, सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाए गए नए नियम
CCTV कैमरे ने खोली मामा की पोल
आरोपी चेतन ने बच्चे को अपने दोस्त गौरव के सांगानेर स्थित कमरे में छिपा दिया। बच्चा गायब होने पर उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाया और आसपास की गली-मोहल्लों में तलाशी ली। आरोपी चेतन खुद को बचाने के लिए बेकरी की दुकानों पर माल सप्लाई करने के लिए घर से बाहर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे ट्रैक कर लिया। पुलिस की स्पेशल टीम ने 9 घंटे के भीतर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया और आरोपी चेतन तथा गौरव को गिरफ्तार कर लिया।