India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Dengue-Malaria Case: राजस्थान में ठंड के बावजूद डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। जनवरी के शुरुआती 13 दिनों में राज्यभर में डेंगू के 24, मलेरिया के 11 और चिकनगुनिया के 21 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि इन बीमारियों से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है और अधिकतर मामलों में स्थिति गंभीर नहीं पाई गई है।

कहां है सबसे ज्यादा मामला ?

विशेष रूप से चिकनगुनिया के मामले जयपुर और उदयपुर में तेजी से सामने आए हैं। दोनों शहरों में चिकनगुनिया के 4-4 केस दर्ज हुए हैं। कोटा में 3 मामले, जबकि सीकर, झुंझुनूं, नागौर, करौली, जालौर, धौलपुर, चूरू, दौसा, अजमेर और अलवर में 1-1 मामला दर्ज किया गया है। मलेरिया के मामले भी सरहदी इलाकों में ज्यादा देखे गए हैं। बाड़मेर, बीकानेर और जैसलमेर में मलेरिया के 2-2 केस सामने आए हैं। इसके अलावा, उदयपुर और सलूंबर में भी 2-2 केस रिपोर्ट हुए हैं। सवाई माधोपुर जिले में मलेरिया का 1 मामला दर्ज किया गया है।

रायबरेली में सड़क पर दौड़ी मौत की गाड़ी… एक ने गंवाई जान, BJP नेता समेत कई घायल

डेंगू के मामले अब पूरे साल बढ़ रहे

एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि पहले डेंगू के मामले मानसून और उसके बाद नवंबर-दिसंबर तक सीमित रहते थे, लेकिन अब ये बीमारियां पूरे साल देखने को मिल रही हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बदलती जलवायु और स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता की कमी इसकी बड़ी वजह हो सकती है। चिकित्सकों का कहना है कि ठंड के मौसम में इन बीमारियों का बढ़ना अप्रत्याशित है, लेकिन मच्छरों के अनुकूल परिस्थितियां इनके फैलाव में अहम भूमिका निभा रही हैं। ऐसे में साफ-सफाई और रोकथाम के उपायों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।

Bihar Board Exam Centre: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा केंद्रों पर नई व्यवस्था, प्रशासन ने किए कई तरह की तैयारियां, जानें क्या है बदलाव?