India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Election: चुनाव आयोग ने साल के अंत में होने वाली राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया है। पहले तारीख 23 नवंबर तय किया गया था। जिसे बदलकर अब 25 नवंबर कर दिया गया है। वहीं चुनाव के रिजल्ट के तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

  • 23 नवंबर के बजाए 25 को होगा वोटिंग
  • 3 दिसंबर को ही आएंगे रिज्ल्ट (Rajasthan Election)

इस वजह से हुआ बदलाव

राजस्थान चुनाव की तारीख में बदलाव की मांग काफी जोर-शोर से की जा रही थी। अलग-अलग संगठनों का कहना था कि 23 तारीख को देव उठानी एकादशी है, जिसके कारण बड़ी संख्या में शादियों का आयोजन किया गया है। इसी मांग को देखते हुए तारीख में बदलाव किया गया है। बता दें कि सोमवार को चुनाव आयोग ने पांचो राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान किया थ। जिसके मुताबिक पांचो राज्यों में 7 नवंबर से लेकर 30 नवबंर के बीच मतदान होनी है। जिसकी गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।

कहां कब होगा मतदान

  • छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को मतदान होना है।
  • मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होना है।
  • तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना है।
  • राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होना तय किया गया था जिसे बदलकर अह 25 नवंबर कर दिया गया है।
  • मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा।

Also Read: