India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Fire: राजस्थान में बीकानेर जिले के छतरगढ़ स्थित बायोमास पावर प्लांट में लगी भीषण आग 40 घंटे बाद भी पूरी तरह नहीं बुझ पाई है। प्लांट में रखी हजारों टन पराली जलकर खाक हो चुकी है, और आग लगातार सुलग रही है। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लेकिन अब तक आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं पाया जा सका है।

लगातार जल रही पराली

आग लगने के बावजूद प्लांट में काम दोबारा शुरू कर दिया गया है। हालांकि, पराली के धधकते रहने से प्लांट में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और प्लांट प्रबंधन की लापरवाही इस घटना में साफ नजर आ रही है। खबरों के मुताबिक, प्लांट में आग बुझाने की कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। इतनी बड़ी मात्रा में पराली रखी होने के बावजूद सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। आग लगने के बाद दमकल विभाग की गाड़ियों को बुलाया गया, लेकिन तेज लपटों और धुएं के कारण उन्हें आग बुझाने में भारी परेशानी हो रही है।

CG Job Fair: रायपुर में 12वीं पास छात्रों के लिए जॉब फेयर, 500 से अधिक पदों पर भर्ती

प्रशासन पर उठ रहे सवाल

स्थानीय लोग प्रशासन से सवाल कर रहे हैं कि निजी प्लांटों में समय-समय पर सुरक्षा जांच क्यों नहीं की जाती? अगर इस आगजनी से कोई जनहानि हो जाती, तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती? इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में भी खतरा बना हुआ है, और लोगों में दहशत का माहौल है।

जांच और कार्रवाई की मांग

स्थानीय निवासियों ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए प्लांट की जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। अगर समय रहते प्रशासन और प्लांट प्रबंधन सतर्क रहते तो यह बड़ा हादसा टाला जा सकता था। अब जरूरत है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए निजी प्लांटों की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित जांच हो और आग से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।

 Mahakaleshwar Temple: उज्जैन में महाशिवनवरात्रि का उल्लास: बाबा महाकाल के हुए दिव्य दर्शन