India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Liquor Scam: राजस्थान में शराब तस्करी के मामलों में तेजी आई है, खासकर पंजाब-जामनगर एक्सप्रेसवे पर। जानकारी के मुताबिक, इस हाईवे का उपयोग तस्कर अब शराब और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए कर रहे हैं। एक्सप्रेसवे पर पुलिस चेक पोस्ट की कमी का फायदा उठाकर तस्कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब को एक राज्य से दूसरे राज्य तक पहुंचा रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने अब इस पर सख्ती से कार्रवाई*करने का निर्णय लिया है और नाकाबंदी बढ़ा दी गई है।
ZNMD First Look: बन गया ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल? सामने आई तीनों हीरो की पहली तस्वीर
सीसीटीवी से रखी जा रही है नजर
ऐसे में, पुलिस अब मुखबिरों और आधुनिक तकनीक की मदद से तस्करों पर शिकंजा कस रही है। टोल प्लाजा और एंट्री-एग्जिट पॉइंट पर चौकसी बढ़ा दी गई है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहनों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, ताकि तस्करी को रोका जा सके। बता दें, पिछले 3 महीनों में जब्त हुई भारी मात्रा में शराब बालोतरा जिले में पुलिस ने बीते तीन महीनों में करीब 500 कर्टन शराब जब्त की है।
– दिसंबर 2024 में एक कार से 58 कर्टन शराब बरामद की गई।
– जनवरी 2025 में एक ट्रक से 430 कर्टन शराब और एस्कॉर्ट कर रही एक कार जब्त की गई।
– फरवरी 2025 में खनिज विभाग ने बालोतरा से सीकर जा रहे ट्रेलर* को कब्जे में लिया।
पहले मेगा हाईवे का होता था इस्तेमाल
पहले तस्कर गुजरात से पंजाब को जोड़ने वाले मेगा हाईवे का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब पुलिस की कड़ी निगरानी के चलते उन्होंने एक्सप्रेसवे को नया तस्करी मार्ग बना लिया है। इस 1257 किलोमीटर लंबे हाईवे पर चेक पोस्ट न होने* से तस्करों को आसानी हो रही थी। अब पुलिस ने इस समस्या को देखते हुए हाईवे पर नियमित नाकाबंदी शुरू कर दी है।
पुलिस ने बनाई सख्त रणनीति
जानकारी के अनुसार, अब पुलिस ने एक्सप्रेसवे पर मुख्य चढ़ने-उतरने वाले दो पॉइंट्स पर 24 घंटे निगरानी रखने का निर्णय लिया है। नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग और तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा, आरटीओ विभाग से भी समन्वय बढ़ाया गया है, ताकि अवैध शराब और नशीले पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह रोका जा सके। ऐसे में, राजस्थान पुलिस अब पूरी तैयारी के साथ तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है और उम्मीद है कि जल्द ही एक्सप्रेसवे पर शराब तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सकेगी।
ZNMD First Look: बन गया ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल? सामने आई तीनों हीरो की पहली तस्वीर