India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Merta Crime News: राजस्थान के कोटपूतली के पास कीरतपुरा की ढाणी बडियाली में खुले बोरवेल में गिरने से एक तीन साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद बोरवेल की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और आमजन में चिंता बढ़ गई है।
कई हिस्सों में खुले बोरवेल की मिली जानकारी
इसी बीच मेड़ता विधान सभा क्षेत्र के कई हिस्सों में खुले बोरवेल की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही मेड़ता उपखंड अधिकारी (एसडीएम) पूनम ने अधिकारियों की बैठक बुलाकर तत्काल सभी खुले बोरवेल की रिपोर्ट मांगी और रातों-रात जो खुले बोरवेल चिन्हित हुए, उन्हें बंद करवाने के आदेश दिए। कुरडायां गांव से लिलियां की ओर जाने वाली सड़क के किनारे पीएचईडी विभाग द्वारा खोदे गए एक खुले बोरवेल को देखा गया, जो किसी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा था। इसके पास ही एक और बोरवेल मिला, जिसे टायर और बड़े पत्थरों से ढकने का असफल प्रयास किया गया था।
प्रशासन करेग अब कार्रवाई
एसडीएम पूनम ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद संबंधित बोरवेल को बंद करवा दिया गया है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी और निजी क्षेत्रों में खुले पड़े बोरवेल को चिह्नित कर बंद किया जाए। उन्होंने कहा, “किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस विषय पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।”