देर रात श्मशान से आ रही थी नाबालिग की रोने की आवाज, फिर वहां जाकर देखा तो उड़े लोगों के होश
Rajasthan Minor Kidnapping
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Minor Kidnapping: राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां कस्बे में आयोजित मेहोजी महाराज का मेला देखने गई 14 वर्षीय नाबालिग लड़की का गुरुवार शाम को अपहरण हो गया। मेला खत्म होने के बाद भी जब लड़की रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान ग्रामीणों ने श्मशान घाट के पास लड़की के रोने की आवाज सुनी। वहां जाकर उसे देखा तो उनके होश उड़ गए।
पेड़ से बंधी मिली नाबालिग लड़की
नाबालिग लड़की को रस्सी और तार से पेड़ से बांधा गया था। वह फूट-फूट कर रो रही थी। ग्रामीणों ने तुरंत उसकी रस्सी खोली और उसे ओसियां के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉ. प्रदीप चौधरी ने नाबालिग का प्राथमिक उपचार किया और फिर उसे जोधपुर के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। डॉ. प्रदीप के मुताबिक, ‘बंधक बनाए जाने के बाद लड़की डर गई थी। इस घटना के बाद नाबालिग के चाचा ने शुक्रवार सुबह मतोड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है। चाचा की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच एएसआई मेघाराम को सौंपी गई है। कुछ ग्रामीणों ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की आशंका भी जताई है।
लोहावट सीओ संग्राम सिंह भाटी का कहना है कि बालिका स्कूल से छुट्टी के बाद पास के गांव में चल रहे मेले में गई थी। इसके बाद घर लौटते समय रास्ते में बेहोश हो गई। परिजनों ने बालिका के लापता होने और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें तीन लड़कों पर शक था। देर रात बालिका एक पेड़ से बंधी मिली, जो जमीन से करीब 5 से 7 फीट ऊपर था।लड़की ने अपने बयानों में ऐसा कुछ नहीं बताया है, जिससे दुष्कर्म का संदेह हो। हालांकि परिजनों का किसी से जमीनी विवाद भी चल रहा है। मामले में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार बालिका का मेडिकल कराया जाएगा।