India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan New CM: राजस्थान में सीएम के नाम पर सस्पेंस आज शाम खत्म हो सकता है। जयपुर के बीजेपी दफ्तर में आज पार्टी विधायकों की बैठक होने जा रही है। बैठक में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है। इस बीच बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने अहम बयान दिया है।

मैं सीएम की रेस में नहीं- सीपी जोशी

राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने साफ कहा कि मैं सीएम की रेस में नहीं हूं। आपको बता दें कि सीएम को लेकर सीपी जोशी का भी नाम चल रहा था। हालांकि, उन्होंने इस बात से साफ इनकार किया है। सीपी जोशी ने आगे कहा कि आज विधायक दल की बैठक होगी। आज पहुंचेंगे पर्यवेक्षक शाम 5 बजे तक सबकुछ साफ हो जाएगा। मैं सीएम की रेस में नहीं हूं।

सीएम की रेस में कौन-कौन?

आपको बता दें कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, बालकनाथ योगी, गजेंद्र सिंह शेखावत, दीया कुमारी, अश्विनी वैष्णव में से किसी एक को राजस्थान का सीएम बनाने की चर्चा है।

शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक

बीजेपी विधायक दल की बैठक जयपुर स्थित पार्टी कार्यालय में होगी। राजस्थान से तीन पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े कुछ देर में राजस्थान पहुंचने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंः-