India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: प्रदेश के सबसे बड़े बांधों में से एक बीसलपुर में पानी की आवक धीरे-धीरे कम होने लगी है। इसके चलते रविवार को बांध के 2 गेट बंद कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि अभी 4 गेटों से प्रति सेकंड 12 हजार 20 क्यूसेक पानी की निकासी बनास नदी में जा रही है। बांध में पानी की आवक के मुख्य स्रोत त्रिवेणी के यहां पानी का गेज 3.40 मीटर बना हुआ है लेकिन प्रदेश में फिलहाल बरसात का दौर रुक चुका है ऐसे में अगले 3-4 दिन बरसात नहीं होती है तो शेष 4 गेट भी बंद हो जाएंगे।
4 गेट भी बंद कर दिए जाएंगे
आपको बता दें कि राजस्थान में मानसून पर रोक लगने के बाद अब बांधों से छोड़े जाने वाले पानी की रफ्तार भी धीरी हो गई है। प्रदेश के सबसे बड़े बांधों में से 1 बीसलपुर में त्रिवेणी की आवक घटने के बाद बांध के 2 गेट रविवार को बंद हो गए हैं। अभी 4 गेटों से प्रति सेकंड 12 हजार 20 क्यूसेक पानी की निकासी बनास नदी में हो रही है। बांध में पानी की आवक के मुख्य स्रोत त्रिवेणी के यहां पानी का गेज 3.40 मीटर बना हुआ है लेकिन प्रदेश में अभी बरसात का दौर रुक चुका है ऐसे में अगले 3-4 बरसात नहीं होती है तो शेष 4 गेट भी बंद हो जाएंगे
2-2 गेट और खोलने पड़े
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 साल बाद 6 सितंबर को बीसलपुर बांध छलकने के बाद जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने विधिवत पूजा-अर्चना करके बांध के 2 गेट खोले थे। इसके बाद भी बाद में पानी की आवक बढ़ने पर 2 बार 2-2 गेट और खोलने पड़े। रविवार तक कुल 6 गेटों से पानी निकासी की जा रही थी। अब बांध में पानी की आवक कमजोर पड़ने से रविवार को 2 गेटों को बंद कर दिया गया । अन्य 4 गेट भी आधा-आधा मीटर खोलकर 12 हजार 20 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है। बांध में जैसे-जैसे पानी की आवक कम होती जाएगी, वैसे-वैसे गेट भी बंद होते जाएंगे।