India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan news: राजस्थान में सीएम भजनलाल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर से ऐसी ही घटना सामने आई है। इस बार डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। चित्तौड़गढ़ से जयपुर लौटते वक्त डिप्टी सीएम के काफिले में एक ट्रक ड्राइवर ने ट्रक घुसा दिया।

नशे में दूत था ट्रक ड्राइवर

बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में ट्रक लहराते हुए चला रहा था। डिप्टी सीएम ने हालातों को देखते हुए काफिले को सड़क के किनारे रुकवा दिया। सुरक्षा में लगे अधिकारियों को जमकर फटकारा लगाई और तब कहीं जाकर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा और ट्रक को जब्त कर लिया। इस घटनाक्रम के बाद डिप्टी सीएम ने हाईवे पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।

अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में नई अपडेट! पत्नी ने जौनपुर में ठोके थे 5 मुकदमे; दहेज और मारपीट के साथ..

सीएम की सुरक्षा में भी हुई थी बड़ी चूक

अब सवाल ये है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की ही सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक हो सकती है, तो फिर आम आदमी का सड़क पर चलने में क्या हाल होगा। बता दें, कि सीएम भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में चूक राजस्थान राइजिंग प्रोग्राम के दौरान हुई थी, जब काफिले में एक कार ने अचानक टक्कर मार दी थी।

Lalu Prasad Yadav Viral Video: लिट्टी-चोखा और हरी मिर्च को लेकर दिखीं लालू की दीवानगी, काफिला रोक किया ऑर्डर

पुलिस ने इस पूरे मामले पर क्या कहा

हादसे की पड़ताल के लिए सबसे जरूरी सीसीटीवी होता है लेकिन कैमरा के खराब होने का हवाला देकर पुलिस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोल पाई। हाल ही में हादसे में एक एसआई के साथ ही कार के ड्राइवर की भी मौत हो गयी थी। हादसे में घायलों को खुद सीएम भजनलाल शर्मा अस्पताल लेकर पहुंचे थे।