• कोविड सहायकों के धरने में भाग लेने के लिए जयपुर पहुंचे थे चन्द्रशेखर

इंडिया न्यूज, जयपुर:
शांति भंग करने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद जयपुर में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दरअसल, उदयपुर हत्याकांड के चलते जयपुर में धारा-144 लागू है और चन्द्रशेखर कोविड सहायकों के धरने में भाग लेने के लिए राजधानी की राजधानी जयपुर पहुंचे थे। शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर चन्द्रशेखर को अरेस्ट किया गया।

तीन माह से ज्यादा समय से आंदोलनरत हैं कोविड स्वास्थ्य सहायक

उल्लेखनीय है कि जयपुर में कोविड स्वास्थ्य सहायक लगभग गत 3 माह से ज्यादा समय से आंदोलनरत हैं। चन्द्रशेखर के आने की जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। एक जुलाई की रात को चंद्रशेखर जयपुर आए थे। चन्द्रशेखर को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। वहां से उन्हें दो दिन के लिए जेल भेज दिया गया।

28 हजार कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती की थी

राजस्थान सरकार ने कोरोना काल में लगभग 28 हजार कोविड स्वास्थ्य सहायकों की भर्ती की थी। इसके बाद गत 31 मार्च को इन सभी कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई। सांसद किरोड़ी लाल मीना और सांसद हनुमान बेनीवाल भी कोरोना सहायकों के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन कर चुके हैं। पर सरकार का कहना है कि सहायकों को स्थाई करना असंभव है। नियमों के तहत ही उन्हें स्थाई किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : पटना में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर हमला, एसपी सहित कई जख्मी
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में ग्रामीणों ने पकड़े दो आतंकी, हथियार बरामद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube