India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान में एसडीएम अमित चौधरी थप्पड़ कांड का मामला लगातार राजनीतिक बहस का केंद्र बना हुआ है। अब इस मामले में किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक रवि सोनड ने एसडीएम अमित चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनड ने आरोप लगाया है कि अमित चौधरी ने अपनी चयन प्रक्रिया में आप्राधिक मामले को छुपाया, जो कि रूल्स और नियमों के खिलाफ है।
रवि सोनड ने लगाया ये आरोप
रवि सोनड ने अजमेर के आदर्श नगर थाने में दर्ज मुकदमे का हवाला देते हुए कहा कि अमित चौधरी पर आपराधिक मामला होने के बावजूद उन्हें RAS अधिकारी के पद पर चयनित किया गया। उनका दावा है कि RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) के भर्ती नियमों के तहत ऐसे व्यक्ति को RAS अधिकारी बनने का अधिकार नहीं होना चाहिए था। सोनड ने यह भी कहा कि RPSC भर्ती नियमों की गंभीर अवहेलना की गई है, और इस मामले में जांच होनी चाहिए। रवि सोनड ने आरोप लगाया कि अमित चौधरी ने अपनी चयन प्रक्रिया में एक आपराधिक मामले को छुपाया, जिसे अजमेर के आदर्श नगर थाने में दर्ज किया गया था।
मुसलमानों के ‘वोट जिहाद’ का मुंहतोड़ जवाब देने उतरे साधु-संत, सज्जाद नोमानी की खोली पोल
RAS अधिकारी बनने के लिए अयोग्यता
सोनड का कहना है कि RPSC के नियमों के अनुसार, आपराधिक रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को RAS अधिकारी बनने का हक नहीं है। ऐसे व्यक्ति को इस पद के लिए पात्र नहीं माना जा सकता। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि RPSC ने अपनी भर्ती प्रक्रिया के नियमों का उल्लंघन किया और अमित चौधरी को इस पद पर चयनित कर लिया, जो ग़लत था।
पाटन धारपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला, 15 छात्रों पर FIR दर्ज
थप्पड़ कांड पर बेनीवाल ने भी दिया था विवादित बयान
बता दें कि, किसान मजदूर मोर्चा संयोजक रवि सोनड से पहले सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इसी मामले में विवादित बयान दिया था, जिसने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। बेनीवाल ने थप्पड़ कांड में एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने वाले विधायक नरेश मीणा का खुलकर समर्थन किया था। यह मामला अब राजनीतिक और कानूनी रूप से और भी जटिल होता जा रहा है। रवि सोनड के आरोपों ने इस कांड को नए मोड़ पर ला खड़ा किया है, जिससे अमित चौधरी के चयन और नियुक्ति पर सवाल उठ रहे हैं। अब यह देखना होगा कि इस मामले में सरकार और RPSC क्या कदम उठाते हैं और क्या जांच की जाएगी।
मुर्शिदाबाद में हिंदुओं के साथ अत्याचार, कट्टरपंथी मुस्लिमों ने कार्तिक पूजा पंडाल पर किया हमला