India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान में एक ओर जहां बढ़ती सर्दी और घने कोहरे ने लोगों को परेशान कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर एक अज्ञात बीमारी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। राजस्थान के सिरोही जिले के काकेंदा गांव में एक ही परिवार के तीन बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत ने हड़कंप मचा दिया है। इस घटना में परिवार की चार अन्य सदस्य भी बीमार हैं, जिनमें से एक बच्ची पालनपुर में वेंटिलेटर पर है, जबकि अन्य दो सिरोही अस्पताल में इलाजरत हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम तुरंत गांव पहुंची और 40 से अधिक लोगों के ब्लड सैंपल लिए, ताकि इस अज्ञात बीमारी का कारण पता चल सके।

परिवार के सदस्य भाणाराम ने दी जानकारी

परिवार के सदस्य भाणाराम ने बताया कि 4 नवंबर को उनके बेटे गोपाल को तेज बुखार आया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद उनकी छोटी बेटी आशा और फिर 12 वर्षीय लक्ष्मी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। लक्ष्मी की मौत के बाद परिवार की बड़ी बेटी देवू कुमारी और दो अन्य बच्चे बीमार हो गए, जिनका इलाज चल रहा है।

दूध के साथ इन 7 चीजों के खाने का मतलब है मौत को बुलावा देना

घटना को लेकर राजनीतिक बवाल

इस घटना को लेकर राजनीतिक बवाल भी मच गया है। पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से इस्तीफा मांगते हुए इसे प्रशासनिक लापरवाही करार दिया। वहीं, सिरोही के प्रभारी मंत्री केके विश्नोई ने इसे दुखद घटना बताते हुए परिवार की आर्थिक मदद का आश्वासन दिया और कहा कि पूरी प्रशासनिक टीम इस मामले में जुटी हुई है।

CM योगी के समर्थन में उतरे धीरेंद्र शास्त्री, मुस्लिम धर्म को लेकर उठाए ये सवाल

स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कर रही जांच

स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा रही जांच और परिवार को मिलने वाली मदद के बावजूद इस घटना ने गांव में एक गंभीर स्वास्थ्य संकट का संकेत दिया है, जिसकी जांच और उपचार पर प्रशासन की पूरी नजर है।

नरेश मीणा की हरकत को लेकर किरोड़ी लाल मीणा ने जताई नाराजगी, कही ये बात