India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। आए  दिन सड़क हादसे की खबरे देखने और सुनने को मिलती है जोकि चिंता जनक है। बढ़ते सड़क हादसों के आंकड़ों ने शासन और प्रशासन की नींद भी उड़ा कर रख दी है। ऐसे में बात करें राजस्थान की तो यहां भी हर दूसरे तीसरे दिन सड़के हादसे की तस्वीर सामने आती है। वहीं फिर एक बार राजस्थान से दर्दनाक हादसे की तस्वीर सामने आई है। चलिए जानते हैं आखिर ये दर्दनाक हादसा कैसे हुआ?

हाइलाइट्स

  • नयापुरा इलाके में देर रात को हुआ दर्दनाक हादसा
  • तेज रफ्तार कार ने निकासी में मौजूद लोगों को मारी टक्कर
  • हादसे में करीब 10 लोग हुए घायल
  • पुलिस ने कार को डिटेन कर शुरू की जांच।

यह है पूरा मामला

कोटा के नयापुरा थाना इलाके में कल देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर काली माता मंदिर के पास निकास द्वार पर जमा भीड़ पर चढ़ गई। इस हादसे में करीब 10 लोग घायल हो गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां हैं। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
एएसपी दिलीप सैनी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल  पर मौके पर पहुंचे।   घायलों को तुरंत अस्पताल  भिजवाया गया।  पुलिस ने मौके से कार को डिटेन कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  इस मामले की पूरी जानकारी  पुलिस निकासी के दौरान सुरक्षा उपायों पर भी विचार कर रही है। फिलहाल पुलिस हादसे हादसा किस वजह से हुआ ये जानने में जुटी हुई है।