India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan News : राजस्थान के अलवर में बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने पति की गला रेतकर हत्या कर दी, क्योंकि वह उसके अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  थानागाजी थाना इलाके में 9 जनवरी को मृत मिले पति की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का कहना है कि उसे अब किसी और से प्यार हो गया था, इसलिए उसने अपने पति की हत्या कर दी। थानागाजी इलाके में 9 जनवरी को उस समय सनसनी फैल गई, जब सुबह 7 बजे नदी किनारे एक सिर कटी लाश मिली।

शव को अपने कब्जे में..

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया। दो दर्जन से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और पुलिस ने एक्सपर्ट टीम की मदद ली। इसके बाद मृतक की पहचान महुआ कला थाना मालाखेड़ा निवासी रामपाल मीना के रूप में हुई।

मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राज!