India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान की सिरोही पुलिस ने पोक्सो एक्ट के एक गंभीर मामले में फरार आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी को गुजरात के गांधीनगर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप है। इसकी जांच सिरोही डीएसपी मुकेश चौधरी के हाथ में है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल मुआयना कराया। इसके बाद उसे पूछताछ के लिए सिरोही पुलिस को सौंप दिया।

Delhi CM Oath: तो इस वजह से दिल्ली CM शपथ समारोह में नहीं पहुंच पाए चिराग पासवान

विशेष टीम का  किया गया गठन

सिरोही एसपी अनिल कुमार के सख्त निर्देश के बाद फरार आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस के मुताबिक पोक्सो एक्ट में फरार आरोपी को गुजरात के गांधीनगर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान पारस देवासी के रूप में हुई है। आरोपी मूल रूप से राजस्थान के जालौर जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल वह गुजरात राज्य के गांधीनगर की मोटी आदर्श कॉलोनी में रह रहा था, जहां उसकी फर्नीचर की दुकान है। गिरफ्तारी में बरलूट थानाधिकारी जितेंद्र सिंह की पूरी टीम की विशेष भूमिका रही।

विशेष अभियान के तहत गिरफ्तारी

सिरोही पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी व सिरोही वृत्ताधिकारी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में बरलूट थाना टीम ने कार्रवाई करते हुए मैत्रीवाड़ा (रानीवाड़ा थाना, जिला जालोर) निवासी पारस देवासी उर्फ ​​परसाराम पुत्र लक्ष्मणराम उर्फ ​​अशोक देवासी को गिरफ्तार किया।