India News RJ (इंडिया न्यूज),Rajasthan News : राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने चेचट के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जनसुनवाई की। लोगों की समस्याएं सुनीं। घाटोली के रामकुमार दास ने मंत्री दिलावर से शिकायत की। उन्होंने कहा, “मैं हनुमान मंदिर का पुजारी हूं। घाटोली में गौशाला चलाता हूं। गांव का मुखिया दिनेश तिवारी मुझे बार-बार धमका रहा है कि अगर मैं उसे 2 लाख रुपए दूंगा तो ही गौशाला चलाने दूंगा, नहीं तो गौशाला बंद करवा दूंगा।” शिविर में मंत्री ने चेचट थाने के थानाधिकारी को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, CM आतिशी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

संस्कृत महाविद्यालय के लिए 2.50 करोड़ की घोषणा

इससे पहले मंत्री मदन दिलावर ने शिविर में सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी देखी। दिलावर ने चेचट संस्कृत महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए 2.50 करोड़ देने की घोषणा की। नालियों के निर्माण के लिए 3 करोड़ दिए। मंत्री ने बताया कि चेचट में नया महाविद्यालय इसी सत्र से शुरू हो गया है, जिसमें विद्यार्थियों के प्रवेश के साथ पढ़ाई भी शुरू हो गई है।

13 नए पशु उपकेंद्र स्वीकृत

पशुपालन विभाग ब्लॉक खैराबाद में 13 नए पशु उपकेंद्र बनाएगा। मंत्री मदन दिलावन ने बताया कि खिमच, खंबकोट, लखरिया, असकली, डोली, कल्याणखेड़ी, खेड़ली, सालेड़ा खुर्द, हरियाखेड़ी, देवली खुर्द, झिरी, कुदायला और मांडा गांव में एक-एक नया पशु उपकेंद्र जल्द ही शुरू किया जाएगा।

सरकारी स्कूलों में 19.65 करोड़ रुपए स्वीकृत

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में वर्तमान में 19 करोड़ 65 लाख 85 हजार रुपए के निर्माण कार्य चल रहे हैं। जल्द ही 7 करोड़ रुपए के और विकास कार्य करवाए जाएंगे। रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में करवाए जा रहे कार्य किसी भी अन्य विधानसभा क्षेत्र से ज्यादा हैं। कुल 68 स्कूलों में निर्माण कार्य चल रहे हैं या शुरू होने वाले हैं।

राज्यों को 12वीं तक के सभी छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं बंद करने का लेना चाहिए फैसला, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए SC ने दे दिया बड़ा आदेश