India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर पर्यटन विभाग पर जोर दिया जा रहा है। इसी खास मौके पर पर्यटन विभाग ने जयपुर में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शामिल हुई। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित भी किया। सांस्कृतिक संध्या राजस्थान की पारंपरिक कथक और राजस्थानी लोकनृत्यों का कार्यक्रम हुआ।
‘पर्यटन को दुनिया में नंबर वन बनाएंगे’
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सभी को विश्व पर्यटन दिवस की बधाई भी दी। कार्यक्रम के दौरान दीया कुमारी ने कहा कि, हमें राजस्थान के पर्यटन, कला और संस्कृति पर गर्व है। राजस्थान को पूरी दुनिया में पर्यटन में नंबर वन बनाएंगे और इसमे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के रोल का अहम हिस्सा होगा। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर अल्बर्ट हॉल में आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में शामिल हुए और सोशल इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया। इस आधुनिक युग में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा राजस्थान की समृद्ध एवं सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने के लिए सोशल इन्फ्लुएंसर्स एवं युवाओं का आह्वान किया गया।
Bihar Weather: भारी बारिश बरसा रहा कहर! जिलों का हाल हुआ बेहाल
।‘फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर आगमन’
दीया कुमारी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति का जयपुर आगमन करवाकर जयपुर की वैश्विक ब्रांड इमेज को चर्चा में ला दिया है। जब किसी देश का राष्ट्राध्यक्ष या कोई अन्य बड़ी हस्ती किसी पर्यटन स्थल पर आकर फोटो खिंचवाती है तो उस देश के आम लोगों में उस स्थान के प्रति उत्सुकता बढ़ जाती है।
Israel ने हिजबुल्लाह चीफ को खून के आंसू रुलाया, छीन ली ये बेशकीमती जान, फफक कर रो पड़ा ‘राक्षस’
‘सोशल मीडिया के माध्यम से पर्यटन को बढ़ावा दें’ उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज सोशल मीडिया का युग है। सोशल मीडिया के माध्यम से इन्फ्लुएंसर्स किसी भी स्थान के पर्यटन को बढ़ावा देने में सक्षम हैं। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स किसी भी पर्यटन स्थल की फोटो वीडियो बनाकर उसे त्वरित प्रभाव से आम लोगों तक पहुंचाते हैं। युवाओं को सोशल मीडिया एवं फोन के माध्यम से हमारे राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए।