India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: जालौर के आहोर चौराहा पर सड़क निर्माण के कारण बन रहे धूल के गुब्बारों से आस-पास के लोग परेशान हो गए हैं। यह धूल का कोहरा कोई सर्दी का नहीं, बल्कि ठेकेदारों की लापरवाही का परिणाम है। जालौर रेलवे स्टेशन से बागरा तक फोर लाइन सड़क बन रही है, जिसकी लागत करीब 53.22 करोड़ रुपये है। हालांकि, जालौर के आहोर चौराहा से सीसी सड़क का निर्माण जारी है, जिससे इलाके में धूल के गुब्बारे बन रहे हैं और स्थिति कोहरा जैसी हो गई है।
Mahakumbh Ka Mahamanch : हिन्दू आबादी घटना चिंता का विषय है | India News
इस धूल के कारण सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को गाड़ी की लाइट्स चालू करके ही सफर करना पड़ता है। साथ ही, राहगीरों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है। आस-पास रहने वाले लोग भी इस धूल से परेशान हैं, क्योंकि घरों में रेत घुस रही है। खासतौर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी इस धूल से नुकसान हो रहा है, और पुलिस लाइन के कर्मचारी भी इसे लेकर परेशान हैं। लोगों को इस धूल से एलर्जी के साथ खांसी की समस्या हो रही है।
जिंदगी से मौत तक हिंदुओं को निभाने होते हैं ये 16 संस्कार, जानें हर एक पीछे गहरा रहस्य
सड़क निर्माण के दौरान, सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा, जिससे धूल का गुब्बारा और भी बढ़ता जा रहा है। इस बारे में जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी भी नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन ठेकेदार के रसूख के कारण प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। इस स्थिति को लेकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर ठेकेदारों पर प्रशासन क्यों मेहरबान है।