अपहरण की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जांच में आया हैरान कर देने वाला सच
Rajasthan News
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: कोटा में कोचिंग छात्रा के अपहरण व मारपीट के मामले में परिजनों की शिकायत के बाद विज्ञान नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मोहित मिश्रा व अनूपराज ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली की कोचिंग छात्रा हेजल गंगवाल को उसके हॉस्टल से अगवा कर चाकू की नोंक पर उसके साथ मारपीट की और 5 हजार रुपए हफ्ता देने की धमकी दी।
पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि पीड़ित छात्रा का अंशुल नामक दोस्त से पैसों का लेनदेन था। किसी विवाद के चलते इन युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। विज्ञान नगर थाना प्रभारी मुकेश मीना ने बताया कि मामला सामने आने के बाद शहर पुलिस एसपी के निर्देश पर टीम गठित की गई और तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। इस पूरे मामले में अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपियों ने 5 हजार रुपए की मांग क्यों की।
कोचिंग से गायब रहने वाले छात्रों की पुलिस कर रही पहचान
छात्र के अपहरण और मारपीट का मामला सामने आने के बाद आरोपी अपराधियों में कुछ पूर्व कोचिंग छात्र भी बताए जा रहे हैं। ऐसे में कोटा पुलिस अब सिटी एसपी के निर्देश पर ऐसे छात्रों की पहचान कर रही है जो कोचिंग संस्थान में पढ़ाई नहीं करने के बावजूद कोटा में रह रहे हैं। विज्ञान नगर थानाधिकारी मुकेश मीना ने बताया कि थाना क्षेत्र में ऐसे लड़कों की सूची तैयार की जा रही है जो कोटा से बाहर रहते हैं, लेकिन कोचिंग से गायब रहते हैं। जल्द ही उनकी पहचान कर उनके अभिभावकों को बुलाकर उन्हें वापस घर भेजा जाएगा।