India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जयपुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, ये सभी आरोपी पहले से ही दौसा की सेंट्रल जेल में बंद थे। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत इनकी गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया और दो दिन की रिमांड पर लिया है।

घनघस खाप का बड़ा फैसला…’अपने गौत्र की लड़की से शादी करने’ और ‘लिव इन रिलेशनशिप’ में रहने वालों किया जाएगा सामाजिक बहिष्कार

कैसे दिया गया सीएम को धमकी भरा कॉल?

ऐसे में, करीब सात दिन पहले दौसा जेल में बंद रिंकू उर्फ रंडवा ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर कहा कि वह रात 12 बजे से पहले सीएम भजनलाल शर्मा की हत्या कर देगा। यह कॉल दो बार किया गया था, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि यह कॉल जेल के अंदर से किया गया था। ऐसे में, पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि रिंकू उर्फ रंडवा को सिम कार्ड आरोपी जयनारायण ने 1500 रुपये में खरीदा था। इसके बाद जेल में काम करने वाले कंपाउंडर राकेश जोशी ने 1500 रुपये की रिश्वत लेकर यह सिम कार्ड रिंकू उर्फ रंडवा तक पहुंचाया। इसी सिम से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सीएम को धमकी दी गई थी।

गिरफ्तार हुए चारों आरोपी

जानकारी के मुताबिक, विधायकपुरी एसएचओ बनवारी लाल मीना ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है:
1. रिंकू उर्फ रंडवा (28) – निवासी हरसौरा, अलवर (पहले से पॉक्सो मामले में जेल में बंद)
2. शहजाद खान उर्फ साजिद (28) – निवासी उन्नाव, यूपी (पहले से पॉक्सो मामले में जेल में बंद)
3. जयनारायण (32) – निवासी सदर, दौसा
4. राकेश जोशी (45)– निवासी सदर, दौसा

दो दिन की रिमांड पर आरोपी

फिलहाल, जयपुर पुलिस ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि *क्या इस धमकी के पीछे कोई बड़ी साजिश थी या फिर यह सिर्फ जेल में बैठे कैदियों की शरारत थी। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि जेल के अंदर *सिम कार्ड, मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित चीजें किस तरह से पहुंचाई जा रही हैं।

Delhi Crime: हिंदू लड़की को धोखे से फसा कर की शादी, फिर धर्म बदलने का बनाया दबाव, जानिए क्या है मामला