India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में रविवार देर शाम गिरफ्तार किए गए आरपीएससी सदस्य रामू राइका ने अपने पुत्र-पुत्री को परीक्षा से पहले ही पेपर दे दिया था। एसओजी रामू राइका के पुत्र देवेश राइका व बेटी शोभा राइका की शनिवार को ही गिरफ्तारी हो चुकी है। इस मामले में रामू राइका की गिरफ्तारी को काफी अहम माना जा रहा है।

Read More: Alwar News: नगर निगम की लापरवाही, जगह-जगह फैली गंदगी से आम जन परेशान

जांच के घेरे में

प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक मामले में इन परीक्षाओं का आयोजित करवाने वाली संस्था आरपीएससी की भूमिका ही अब जांच के घेरे में आ चुकी है। एसओजी ने रविवार देर शाम आरपीएससी मेंबर रामू राइका को गिरफ्तार कर लिया। उन पर आरोप है कि उन्होंने परीक्षा से पहले ही अपने पुत्र देवेश राइका और पुत्री शोभा राइका को पेपर दे दिया। दोनों का चयन सब इंस्पेक्टर में हो गया था। एसओजी इन दोनों ट्रेनी सब इंस्पेक्टर्स को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।

रामू राम राईका के बेटा-बेटी सहित 5 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार

एसओजी रविवार दिन में रामू राम राईका के बेटा-बेटी सहित 5 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार कर लिया था। मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके 7 सितंबर तक रिमांड पर भेज दिया। एसआई भर्ती परीक्षा में एसओजी ने अब दूसरे सदस्य को गिरफ्तार किया है। इससे पहले आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक में गिरफ्तार हो चुका है।

Read More: Gopalganj News: नदी में डूबी महिला! पति पर लग रहे आरोप, जानें खबर