India News Rajasthan(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के दौसा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव से पहले पुलिस को नाकाबंदी के दौरान एक कार में 2 करोड़ रुपए मिले। यह घटना बुधवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने भांडारेज के पास एक कार में 1 करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए।

पूछताछ में खुलासा होने की उम्मीद

सदर थाना प्रभारी हवा सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बुधवार रात करीब 9 बजे नाकाबंदी के दौरान हरियाणा की एक कार को चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान कार की डिक्की से 1 करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपए नकद बरामद किए गए। फिलहाल कार में सवार लोगों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

भारत के 100 रुपेय कनाडा में जाकर कितने हो जाते हैं?

आयकर विभाग ने रकम जब्त की

सदर थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस की यह बड़ी कार्रवाई है। आयकर विभाग ने मौके पर पहुंचकर रकम जब्त की। साथ ही आयकर विभाग को कार सवारों के पास से 2-2 करोड़ रुपए के दो चेक भी मिले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि कार भांडारेज इंटरचेंज से एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर दिल्ली की ओर जा रही थी, लेकिन एक्सप्रेस-वे पर चढ़कर आने से पहले ही नाकाबंदी के दौरान कार को रोक लिया गया। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

MP News: भोपाल में मासूम के साथ गंदी हरकत, थाने के बाहर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन