India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम बंशीधर योगी (RAS) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बंशीधर योगी, जो झुंझुनू के खेतड़ी में उपखंड अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे, पर आरोप है कि उन्होंने एक जमीन विवाद मामले में कोर्ट का आदेश लागू करवाने के बदले में रिश्वत की मांग की थी।

रिश्वत मामले में SDM ने की हदें पार

यह मामला तब सामने आया जब एक परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी, जिसमें कहा गया कि एसडीएम ने पहले 20 बीघा जमीन अपने नाम करवाने की मांग की थी। जब परिवादी ने यह मांग पूरी करने में असमर्थता जताई, तो एसडीएम ने पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की। परिवादी के विनय करने पर, रिश्वत की राशि तीन लाख रुपये तक घटाई गई।

आपकी उम्र के लिए वरदान है ये काली चीज, जाने कैसे ‘कलियुग का अमृत’ बन जाएगा रोज सुबह पिया जाने वाला ये पाउडर

घूस लेते हुए रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

अंत में, एसीबी जयपुर की स्पेशल यूनिट ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी एसडीएम बंशीधर योगी को दो लाख रुपये और एक कीमती डिनर सेट रिश्वत के रूप में लेते हुए गिरफ्तार किया। इसके अलावा, एसडीएम ने शिकायत सत्यापन के दौरान परिवादी से एक लाख रुपये और रिश्वत के रूप में लिए थे।

लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी! सीएम यादव ने किया बड़ा ऐलान

एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा और अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव की देखरेख में इस मामले की जांच की जा रही है। एसीबी ने इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Delhi Bus Marshals Issue: बस मार्शलों की चिंता का दिखावा न करें, बहाली के लिए योजना बनाएं, LG ने मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा पत्र