दोस्त के साथ PG पर मस्ती कर रहा था लड़का, अचानक हो गया बड़ा कांड; जानें क्या है पूरा मामला
Rajasthan News
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: दिल्ली के एक पीजी में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहे दो छात्रों की चौथी मंजिल की खिड़की से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। दोनों छात्र खाना खाने के बाद एक-दूसरे पर तकिया फेंककर मस्ती कर रहे थे, लेकिन अचानक तकिये की छीना-झपटी के दौरान वे रूम की खिड़की से नीचे गिर गए। ज्यादा खून बह जाने के कारण दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद उनके परिजन दिल्ली पहुंचे और शव को लेकर भरतपुर वापस आ गए, जहां अंतिम संस्कार किया गया।
कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रेमचंद शर्मा के बेटे थे
मृतक छात्रों में से एक, इशांत शर्मा (19), जिला कांग्रेस पार्टी के महासचिव प्रेमचंद शर्मा के बेटे थे। इशांत दिल्ली में बीबीए प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे। वह 8 महीने पहले दिल्ली आए थे और एक अन्य छात्र के साथ पीजी में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। 8 दिसंबर की मध्यरात्रि को इशांत और उनके सहपाठी हर्ष एक-दूसरे के साथ तकिया खेलने लगे। इसी दौरान दोनों की छीना-झपटी में खिड़की खुल गई और दोनों चौथी मंजिल से नीचे गिर गए।
हर्ष दिल्ली के पालम कॉलोनी का रहने वाला था। इशांत की मौत की खबर पर उनके परिवार में कोहराम मच गया। उनके माता-पिता गहरे सदमे में थे। सोमवार शाम को उनका शव भरतपुर लाया गया, जहां परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।