India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के सुमेरपुर 6 जनवरी जोधपुर संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध से किसानों को सिंचाई के लिए तीसरी पाण का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रविवार को मुख्य नहर का गेट खोल दिया गया।

नहरों की सफाई के लिए उठाए गए कदम

जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि इस बार जवाई बांध से सिंदरू सहायक बांध को भरा गया है। रविवार शाम को नहर में पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई, और मंगलवार सुबह से खेतों में पानी पहुंचते ही बाराबंदी लागू कर दी जाएगी। सिंचाई प्रक्रिया में किसी भी रुकावट को रोकने के लिए नहरों में जमी काई को हटाने के लिए पानी के साथ ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग किया गया। इससे नहर संचालन सुगम होगा और किसानों तक पानी बिना किसी अवरोध के पहुंचेगा।

सावधान! महाकुंभ के नाम पर हो रहा है तेजी से साइबर फ्रॉड, अपराधियों पर नजर रखने के लिए UP पुलिस ने अपनाया ये खास तरीका

किसानों को मिलेगा 11 सौ एमसीएफटी पानी

तीसरी पाण के तहत किसानों को 22 दिन तक सिंचाई के लिए 11 सौ एमसीएफटी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक कुल 44 सौ एमसीएफटी पानी किसानों को दिया जा चुका है। साथ ही, 2713 एमसीएफटी पानी पेयजल के लिए सुरक्षित रखा गया है।

प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद

पानी छोड़ने की प्रक्रिया के दौरान सहायक अभियंता अक्षय कुमावत, कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया, राकेश प्रजापत, कार्मिक भभूत सिंह देवड़ा और अमराराम उपस्थित रहे। इस प्रक्रिया से क्षेत्र के किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जो अपनी फसलों की सिंचाई के लिए इस पानी पर निर्भर हैं।

खाटू श्याम जाने वाले जरूर दें ध्यान, आज रात से बंद हो जाएंगे मंदिर के पट, जानें क्या है इसकी पीछे की वजह