India News Rajasthan (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News:  राजस्थान के जैसलमेर जिले से दर्दनाक हादसे की तस्वीर सामने आई है। बता दें कि, जैसलमेर जिले के लाठी कस्बे में श्री भादरिया लाठी रेलवे स्टेशन से दो किमी दूर पर भीषण हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन से दो किमी दूर रेलवे ट्रैक पर जैसलमेर-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से कल देर शाम राज्य पशु ऊंट की दर्दनाक मौत हो गई। ऊंट ट्रेन के डिब्बे के नीचे बुरी तरह फंस गया, जिसे निकलाने के लिए बहुत मेहनत करती पड़ी। जिसके कारण 30 मिनट कर रेल वही रूकी रही ऐसे में यात्रियों को भी परेशानी हुई।

30 मिनट तक खड़ी रही रेल

लाठी कस्बे से जैसलमेर जोधपुर जाने वाले रेलवे ट्रैक पर राज्य पशु ऊंट के ट्रेन की चपेट में आने से ट्रेन करीब 30 मिनट तक ट्रैक के बीच में खड़ी रही। मृत ऊंट को बड़ी मुश्किल से कोच के नीचे से निकाला गया और ट्रेन को वहां से रवाना किया गया। करीब 30 मिनट बाद सुबह करीब 7:25 बजे ट्रेन लाठी और आगे जैसलमेर के लिए रवाना हुई, जिस पर ट्रेन में सवार यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Rajasthan News: रूप कंवर सती कांड में कोर्ट ने 8 आरोपियों को भी किया बरी, जानें क्या है पूरा मामला

पूर्व में भी हो चुकी घटनाएं

लाठी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के दोनों ओर वन क्षेत्र है। सीमावर्ती जिले के रेगिस्तानी क्षेत्र में ऊंटों की संख्या काफी अधिक है। कई बार ऊंट जंगल से रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं और रेलवे ट्रैक से टकराकर नष्ट हो जाते हैं। इसके बावजूद पशु-पक्षियों की सुरक्षा के लिए कोई भी पशु-पक्षी वहां नहीं जा रहा है।

हमास को धरती का रक्षक बता रहा था पाकिस्तानी इमाम, PM Modi के दोस्त ने दी ऐसी सजा उसकी 7 पुश्तें रखेंगी याद