India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: आयकर विभाग ने उदयपुर, जयपुर, बांसवाड़ा, गुजरात और महाराष्ट्र में उदयपुर गोल्डन ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड नाम के ट्रांसपोर्ट कंपनी के खिलाफ बड़ी छापेमारी की है, जिसके तहत टीकम सिंह राव (कंपनी के मालिक) के घर से बड़ी मात्रा में अवैध संपत्ति बरामद हुई है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 17 करोड़ रुपये का 22 किलो सोना, 3 करोड़ रुपये की नगदी और करीब 100 करोड़ रुपये के नकद आय के दस्तावेज शामिल हैं।
सर्च ऑपरेशन और ठिकाने
28 नवंबर से शुरू हुई यह कार्रवाई अब तक तीसरे दिन भी जारी है, जिसमें आयकर विभाग ने देशभर के 26 स्थानों पर एक साथ दबिश दी। इस छापेमारी में उदयपुर में 19 ठिकानों, गुजरात में 2 ठिकानों, जयपुर में 1 ठिकाना, बांसवाड़ा में 3 ठिकानों और मुंबई में 1 ठिकाना शामिल हैं। इस ऑपरेशन का नेतृत्व आयकर विभाग के जॉइंट डायरेक्टर जेएस राव और डिप्टी डायरेक्टर अक्षय काबरा कर रहे हैं।
ऐसे ही नहीं कांप रहे Netanyahu, ईरान ने परमाणु हथियारों को किया ऐसा काम, नजदीक है धरती की तबाही?
अवैध संपत्ति और दस्तावेज मिले
टीकम सिंह राव के उदयपुर स्थित घर से आयकर विभाग को 22 किलो सोना और 3 करोड़ रुपये की नगदी मिली। इसके अलावा, कंपनी के खाता-लेन-देन से संबंधित दस्तावेजों में 100 करोड़ रुपये की नकद आय का भी पता चला है। इस सर्च ऑपरेशन में 8 लॉकर भी मिले हैं, जिनमें भारी मात्रा में सोने-चांदी की ज्वैलरी और नगदी होने का अनुमान है। लॉकर खोलने की प्रक्रिया अभी जारी है, और इसके परिणाम आने के बाद और भी संपत्ति की बरामदगी की संभावना जताई जा रही है।
कंपनी पर आरोप
आयकर विभाग को सूचना मिली थी कि यह ट्रांसपोर्ट कंपनी बिना बिल और बिल्टी के नकद में सामान परिवहन करती है, जिससे आय की जानकारी छुपाई जा रही थी। इसके आधार पर विभाग ने यह सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस सर्च ऑपरेशन में तीन घर, एक गोदाम और 9 ऑफिस को भी शामिल किया गया है। बांसवाड़ा में टीकम सिंह राव का भाई उनका कारोबार संभालता है, और वहां भी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। यह कार्रवाई पूरे उदयपुर जिले में चर्चा का विषय बन गई है, खासकर व्यापारिक समुदाय में। टीकम सिंह राव की कंपनी बरसों पुरानी है और उनके व्यापार का दायरा काफी बड़ा है, जिससे यह कार्रवाई राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आई है।
Delhi BJP: गौरव भाटिया का गंभीर आरोप, ‘दिल्ली में अपराधी बन गए हैं…’, BJP ने आप पर कसा तंज