India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान में एक मां  की ममता चिल्ला चिल्ला कर पिछले कुछ दिनों से यही बोल रही है मेरा बच्चा  ढूंढकर दे दो मैं अपने बच्चे के बिना नहीं जी पाऊगी। दरअसल हुआ कुछ ऐसा राजस्थान के शहर आनंद नगर की रहने वाली महिला अपने पड़ोसी से बात कर रही थी लेकिन अचानक बच्चा गायब हो गया। ये मामला बीते दिन का है। बच्चा अचानक से जैसे ही गायब हुआ उस महिला का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

यह है पूरा मामला

घर के बाहर खेल रहा बच्चा अचानक मां की नजरों से ओझल हो जाने से हर कोई हैरान है। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित आनंद नगर में ढाई साल का मासूम बच्चा गली में खेल रहा था। उसकी मां पड़ोसियों से बातचीत में व्यस्त थी। इसी बीच खेलते हुए मनन लापता हो गया। मोहल्ले में तलाश करने पर भी बच्चा नहीं मिला तो मां ने पति को सूचना दी। पिता दिनेश, मां व पड़ोसियों ने बच्चे को हर जगह तलाशा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी को सूचना दी गई।

करीब 120 पुलिसकर्मी  कर रहे तलाश

उसके लापता होने का आज दूसरा दिन है। पुलिस का सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी है। मंगलवार दोपहर 2 बजे अपने घर के बाहर से लापता हुए 12 वर्षीय बच्चे का शनिवार देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिला। 120 से ज्यादा डॉक्टर वर्कशॉप एरिया और शहर के घरों में बच्चे की तलाश कर रहे हैं। मामले की जांच से पहले पुलिस ने डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया है।

120 से अधिक पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया

एसपी-एसएसपी ने मासूम बच्चे की तलाश में 120 से अधिक पुलिसकर्मियों को भी लगाया, मोहल्ले  में घरों में पानी के खिलौने, गोदामों और प्लॉटों पर नालियां खंगाली, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। देर रात तक स्कॉच राम जाट से लेकर साकेत, श्रीकांत शर्मा, स्कोडा सिटी, शोकराम जाट सहित शहर के ट्रायल हिस्से की सहायता टीम के साथ मासूम बच्चे की तलाश में गली-मोहल्लों में लोगों से पूछताछ की गई, लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल सका।