India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: भारत में अक्सर आपको सड़क पर लोगों को लड़ते-झगड़ते देखने का मौका मिल जाएगा। लोग गलियों में भी लड़ने लगते हैं। जब दो लोगों में बहस होती है तो कई लोग इसका मजा लेने के लिए वहां आ जाते हैं। अब लोग इन झगड़ों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। लाइनमैन और पुलिसकर्मी के बीच ऐसी ही बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शख्स ने नाराज होकर काटी थाने की बिजली
वीडियो में बिजली विभाग का एक कर्मचारी पुलिसकर्मियों से बहस करता नजर आ रहा है। उनकी बातचीत से पता चला कि लाइनमैन की बाइक का चालान कटा था। इससे नाराज लाइनमैन ने पूरे थाने की बिजली काट दी। जब पुलिसकर्मियों ने इसका कारण पूछा तो शख्स ने कहा कि उन्होंने भी बिल जमा नहीं किया है। इसीलिए उसने कनेक्शन काटा है।
पावर दिखा रहा था
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को पुलिसकर्मी ने खुद रिकॉर्ड किया है। इसमें जब पुलिसकर्मी ने पूछा कि थाने का कनेक्शन क्यों काटा तो लाइनमैन ने तुरंत पूछा कि उसका चालान क्यों काटा? इसके बाद बहस पावर को लेकर हो गई। शख्स ने कहा कि अगर कोई बिजली बिल नहीं भरता है तो उसके पास बिजली कनेक्शन काटने का भी अधिकार है। इसे हल्के में लें।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे कई मामले
पिछले कुछ समय में ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं। कभी उत्तर प्रदेश तो कभी झारखंड में ऐसे कई लाइनमैन दिखे जिन्होंने पुलिस द्वारा चालान काटने पर इस तरह बदला लिया। इस मजेदार वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। मामले में कई लोगों ने लाइनमैन का समर्थन किया। उन्होंने लिखा कि ट्रैफिक पुलिस कई बार मनमानी करती है। अब उन्हें भी असली मजा आया होगा।