Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट की बिल्डिंग में युवक ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप
Rajasthan News
India News Rajasthan (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट की बिल्डिंग में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जिसके बाद यहां का माहौल पूरी तरह से भय में बदल गया। बता दें कि, पूरा मामला जयपुर स्थित राजस्थान हाई कोर्ट की बिल्डिंग का है। शुक्रवार सुबह संविदाकर्मी मनीष कुमार सैनी ने यहां सुसाइड कर लिया। जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस पहुंची। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी जुटाई जिसके बाद आगे की कार्रवाई में जुटे
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि, राजस्थान हाई कोर्ट की बिल्डिंग में एक युवक ने आत्महत्या कर ली थी। घटना के थोड़ी देर बाद लोगों को पता लग सका। जिसके बाद पुलिस को इस घटना के बार में पता चला । मौक पर पहुंचकर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी जुटाई और शव को कब्जे में ले लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक का शव बिल्डिंग के बी-ब्लॉक में तीसरी मंजिल से बरामद हुआ, मृतक का नाम मनीष बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया इसके बारे में अभी पता नहीं लगा है। फिलहाल पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए जांच में जुटी हुई है। हालांकि दूसरी और राजस्थान हाई कोर्ट में हुए इस घटना के बाद यहां हड़कंप मचा हुआ है।