India News(इंडिया न्यूज),Rajasthan News: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में एक विवाहिता से छेड़छाड़ के मामले में बीते 3 महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई। घंटाली थाना अधिकारी सोहनलाल ने बताया कि यह घटना 16 सितंबर को हुई थी विवाहिता ने पुलिस में दर्ज करवाई शिकायत में बताया कि वह अपने घर में भैंसों को बांध रही थी। इसी दौरान ठाकरा गांव का रहने वाला दिनेश मइडा जबरन उसके घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।

Rahul Gandhi को संभालने में अपने बेटे को भूले मल्लिकार्जुन खरगे? जानें किस बात पर इस्तीफा देने की आई नौबत, हो गया ऐसा हाल

पुलिस के मुखबिर ने दी आरोपी की जानकारी

घटना के समय पीड़िता की बच्ची वहां पहुंच गई और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। बच्ची की आवाज सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गया पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना के बाद से आरोपी दिनेश फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह हाथ नहीं आ रहा था। शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर आया हुआ है पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पर दबिश दी और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश करेगी इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

CM Yogi नहीं… ये हैं भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री, खुलासे के बाद चौंक गए अरबपति, ममता बनर्जी के पास कितनी संपत्ति?