India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News:पूगल पुलिस ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पूगल क्षेत्र से चोरी हुई दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। इस कार्रवाई का नेतृत्व SP कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में किया गया, जिसमें ASI बाबूलाल यादव की अहम भूमिका रही।
चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद
पुलिस ने पूगल क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की दो वारदातों को सुलझाते हुए दोनों मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। पूगल थानाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 24 वर्षीय सतपाल नायक (निवासी 4PKD) और 25 वर्षीय नत्थूराम नायक (निवासी रावला मंडी) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पूगल, छत्तरगढ़, सूरतगढ़ और श्रीगंगानगर क्षेत्र में 12 चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है।
गिरोह का संगठित नेटवर्क
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी संगठित तरीके से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। चोरी के बाद वाहनों को दूरदराज के इलाकों में बेच दिया जाता था। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और चोरी के सामान की तलाश में जुटी है।SP कावेन्द्र सिंह सागर ने पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। जनता से अपील की गई है कि संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
भिख मागने वाला पाक कैसे बन गया UN का बाप! क्या भारत को है खतरा? जश्न में डूबे मुसलमान