दो से ज्यादा बच्चे होने पर नहीं मिलनी चाहिए सरकारी सुविधा..,आबादी नियंत्रण कानून को लेकर खर्रा का बयान
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Politics: राज्य सरकार में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा रींगस में एक निजी सोनोग्राफी सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने आए थे। मीडिया से बातचीत करते हुए यूडीएच मंत्री खर्रा ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाना चाहिए और दो से अधिक बच्चे पैदा करने वालों को सभी सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाना चाहिए।
इलेक्शन में अभी लगेगा समय
उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन पर रोक लगाते हुए कहा कि अभी चुनाव में समय बाकी है, क्योंकि सीमा विस्तार और पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। डीएलसी दरों में लूट के मामले में कहा कि जमीन के मामले में आम आदमी की जेब में क्या दस्तावेज है और सरकार को क्या बताया जाता है, यह किसी से छिपा नहीं है और कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं कि जमीन की रजिस्ट्री के समय जमीन मालिक से कम कीमत दर्ज करवाई जाती है, जो बाद में विवाद का कारण बनती है। यदि तब भी विपरीत प्रभाव पड़ता है तो उसे स्थिर किया जाएगा।
रींगस नगर पालिका में अध्यक्ष पद रिक्त होने के मामले में कहा कि स्थानीय अध्यक्ष का नाम आने पर उन्हें अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंप दिया जाएगा। इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।